IPL 2020 : Brijesh Patel explains when IPL season 13 Schedule will be released?

Views 18

The IPL 2020 is less than a month away but the players still don't know the fixtures of the league. The Fans too are keen to know the schedule of IPL. As per a report in The Times of India, there is a reason why BCCI hasn't released the schedule yet. The board wants to keep the fixtures flexible, which allows it to make late changes if required. It is to be noted that a player and those coming in his contact will have to go into self-isolation for seven days if they develop symptoms for COVID-19.

आईपीएल की सभी टीमें युएई पहुँच चुकी है. सभी टीमों ने होटल्स बुक कर ली है और खिलाड़ी लगभग पहुँच चूके हैं. जो खिलाड़ी सीपीएल नहीं खेल रहे हैं. वो अभी तक नहीं पहुंचे हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी अगले महीने पहुंचेंगे. तैयारियां लगभग हो चुकी है. पर आईपीएल शेड्यूल जारी नहीं हुआ है. इसके पीछे की वजह अब तक किसी को पता नहीं थी. पर आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने इसका भी जवाब दे दिया है. बृजेश पटेल ने इनसाइड स्‍पोर्ट्स से बात करते हुए इन सभी सवालों के जवाब दिए. पटेल ने कहा कि हम जानते हैं कि इसमें देरी हो रही है. मगर टीमें जगह सहित हर चीजों का जायजा ले रही है.

#IPL2020 #BCCI #UAE

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS