झाँसी: RPF की वर्दी में पकड़े गए फर्जी आरक्षक

Bulletin 2020-08-25

Views 7

झाँसी- मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सोनागिरि रेलवे स्टेशन पर RPF की वर्दी में एक सिपाही जनता पर रौब दिखा रहा है। सूचना पर तुरंत उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत झाँसी रेलवे स्टेशन स.उ.नि सुंदर लाल दतिया बाह्य चौकी हमराह स्टाफ के साथ सोनागिरि रेलवे स्टेशन पहुँचे व RPF की वर्दी में मय फर्जी आई कार्ड एक व्यक्ति को पकड़ लिया। जिसने RPF के बेज, बैरेट कैप, बेल्ट इत्यादि पहना हुआ था। पूछताछ में उसने अपना नाम पुष्पेंद्र सिंह अहिरवार पुत्र रूप सिंह अहरवार उम्र-26 वर्ष निवासी- ग्रा. एरई थाना- बड़ौनी जिला-दतिया, म.प्र बताते हुए कहा कि वह किसी अच्छी लड़की से शादी करना चाहता था व अपने गाँव मे रौब जमाना चाहता था इसलिए उसने तकरीबन 8 महीने पहले RPF की बर्दी तैयार करवाई व तब से ही किसी न किसी रेलवे स्टेशन पर जाता है व जनता पर रौब जमाता है। इसी तरह वह अपने गाँव मे भी वर्दी पहनकर घूमता है व रौब जमाता है। उसने यह भी बताया कि उसकी शादी एक अच्छी लड़की से तय भी हो गयी थी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS