बारिश ने इस बार तोड़ा 10 साल का रिकार्ड
#lockdown #coronavirus #corona #recordtod #barish
मेरठ में बारिश ने इस बार पिछले 10 साल के रिकार्ड को तोड़ दिया है। इस बार जिस तरह की बारिश की उम्मीद मौसम वैज्ञानिक कर रहे थे। उस तरह की बारिश मेरठ में नहीं हुई। सावन में तो सबसे कम बारिश हुई। जुलाई में लगे सावन महीने में उम्मीद से कई गुना कम बारिश होने से मौसम वैज्ञानिक भी हैरान है। भूगोलविद डा0 कंचन सिंह कहते हैं कि प्रतिवर्ष जुलाई और अगस्त में अच्छी बारिश होती है। लेकिन इस बार बारिश नहीं हुई। बारिश कम होने का कारण वे इस बार गर्मी का कम पड़ना मानते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार अपेक्षा के अनुरूप गर्मी नहीं पड़ी जिस कारण वायुमंडल में जो दबाव बनता है वह नहीं बन पाया। जिससे वाष्पित बादल कमजोर हो गए। बारिश से मौसम वैज्ञानिक भी हैरान हैं। जुलाई माह में 22:6 मिलीमीटर (मिमी) बारिश होने से पिछले दस साल का रिकार्ड टूटा। वैज्ञानिकों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) ठीक तरह से एक्टिव नहीं रहा। ऐसे में मूसलाधार बारिश होने के आसार कभी बनते थे तो कभी खत्म हो जाते थे।