जब फरियादी की फरियाद सुनने डीएम बैठे जमीन पर
#lockdown #coronavirus #dm #Fariyadi #faryad #jameenpar
पचास गज की जमीन पर दबंगों के कब्जे से परेशान पीड़ित सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच गया और बच्चों के साथ पोर्टिको में खड़ी डीएम की गाड़ी के सामने बैठ गया। उसने धमकी दी कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह कर लेगा। जानकारी होने पर डीएम सुहास एलवाई खुद वहां पहुंचे और जमीन पर बैठ कर पीड़ित की फरियाद सुनी। उन्होंने पीड़ित को न्याय दिलाने का भरोसा दिया और मामले की जांच एसडीएम को सौंप दी।