विधायक विजय मिश्रा के पुत्र विष्णू की अग्रिम जमानत याचिका खारिज
#lockdown #coronavirus #corona #agrim #karwai #yachika khariz
भदोही: भदोही जिले के विधानसभा ज्ञानपुर से लगातार चार बार निर्वाचित बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के सुपुत्र विष्णु मिश्र की कोर्ट ने अग्रिम जमानत को खारिज कर दिया है। बता दें कि इसके पूर्व श्री मिश्र की धर्मपत्नी एमएलसी रामलली मिश्रा की बीते 14 अगस्त को जहाँ कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका नामंजूर कर दी थी।वहीं आज 25 अगस्त मंगलवार को विधायक के पुत्र विष्णू मिश्र की अग्रिम जमानत परिवार के अपराधिक पृष्ठिभूमि एवं अपराधिक सहभागिता के दृष्टिगत जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश ने खारिज कर दी।