निर्भया(Nirbhaya GangRape Case)के दोषी विनय की दया याचिका को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खारिज कर दी है.सूत्रों के मुताबिक,राष्ट्रपति ने शनिवार को निर्भया गैंगरेप केस में चार दोषियों में से एक विनय की दया याचिका को खारिज किया.विनय के वकील एपी सिंह ने बुधवार को राष्ट्रपति के पास दया याचिका दाखिल की थी.विनय की क्यूरेटिव याचिका सुप्रीम कोर्ट पहले ही खारिज कर चुका है.इससे पहले राष्ट्रपति(President Ramnath Kovind)ने दोषी मुकेश की दया याचिका को खारिज कर दिया था.अब तिहाड़ जेल प्रसाशन को पटियाला हाउस कोर्ट में बताना होगा कि राष्ट्रपति ने विनय की दया याचिका को खारिज कर दिया है,इसलिए चारों दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए नया डेथ वारंट(Death Warrent)जारी किया जाए.हालांकि दया याचिका खारिज होने के बाद विनय के पास अब भी विकल्प है.मुकेश की तरह वो भी चुनौती याचिका दायर कर सकता है.