लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार की सुबह भीषण हादसा हो गया। यहां काकोरी-हरदोई मार्ग पर यूपी रोडवेज की दो बसों की आमने सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। चीख-पुकार सुन मौके पर पहुंचे लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी और बचाव कार्य में जुट गए। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।