कुशीनगर पुलिस के उत्पीड़न से आजिज व्यापारियों ने खड्डा विधायक के नेतृत्व में बाजार बंद कर जताया विरोध प्रदर्शन। विरोध की सूचना पर पहुँची पुलिस खड्डा विधायक से हाथ जोड़ कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का कर रही अनुरोध। पुलिस और विधायक के बीच हुआ तीखा बहस। विधायक और पुलिस के बीच तीखी बहस के बावजूद भी विधायक ने इस पूरे प्रकरण से जताया अनभिज्ञता। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पकड़ियार बाजार का है मामला।