शाजापुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो. के बाद शनिवार को मक्सी में हाट बाजार नहीं लगाया जा सका। शनिवार 27 मार्च शाम को शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन ने जिले के हाट बाजारों पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन आदेश के 8 दिन बाद 3 अप्रेल शनिवार को मक्सी पशु बाजार में व्यापारियों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। वहीं सब्जी बाजार में भी कुछ व्यापारी दुकानें लेकर आ गए। प्रतिबंध के बावजूद हाट बाजार में दुकानें लगाने पहुंचे व्यापारियों की भीड़ को हटाने के लिए मक्सी थाने के टीआई मनीष दुबे मौके पर पहुंचे और भीड़ को हटाया। इसके बाद पुलिस मक्सी सब्जी बाजार पहुंची यहां भी बाजार लगाने की तैयारियां चल रही थी, लेकिन मक्सी पुलिस की सख्ती और समय पर पहुंचने से बाजार नहीं लगाया जा सका।