प्रदेश की सियासत का स्तर लगातार गिरता जा रहा है| नेताओं की बिगड़ी जुबानी लड़ाई ने राजनीती के मायने ही बदल दिए है। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने जहाँ ज्योतिरादित्य सिंधिया को ब्लैकमेलर बताते हुए कांग्रेस के बाद भाजपा को भी ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था तो वही सिंधिया के कट्टर समर्थक माने जाने वाले मंत्री तुलसी सिलावट ने जीतू पटवारी को टिप्पणी करने के दौरान मर्यादा का ध्यान रखने की सलाह दे डाली है। मंत्री सिलावट का कहना है कि जीतू पटवारी बहुत जल्दी में है और उनको टीका टिप्पणी करने से पहले सोचना चाहिए, मर्यादा रखनी चाहिये। दरअसल, बुधवार को राउ विधायक जीतू पटवारी ने कमलनाथ सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को ब्लैकमेलर बताया था और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी वादा खिलाफी के आरोप लगाए थे। जिसके बाद आज प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा देश में हर व्यक्ति जानता है कि सिंधिया परिवार क्या है और जीतू पटवारी जो बोलते है वो निराधार है। उनकी बातों का कोई भी सिर पैर नहीं है। कांग्रेस बहुत नीचे चली गई है। सिलावट ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश की प्रगति, विकास, उन्नति, अन्नदाताओ, युवाओं और माता बहनों के लिए कांग्रेस पार्टी छोड़ी है।