उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री की रोक के बावजूद भी बिल्हौर तहसील सभागार में भाजपा के क्षेत्रीय सांसद व एमएलसी द्वारा बैठक बुलाई गई। जिसमें एसडीएम बिल्हौर तहसीलदार कई विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। जबकि कोरोना के चलते प्रदेश में सभी आयोजनों बैठकों पर रोक है। फिर भी बिल्हौर एमएलसी अरुण पाठक व भाजपा सांसद अशोक रावत द्वारा कोविड 19 के चलते मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ाई गई।