Finance Minister Nirmala Sitharaman is in discussion today. People have trolled on social media. The reason is a statement by Nirmala Sitharaman. After the GST Council meeting on Thursday, Finance Minister Nirmala Sitharaman described the disaster of the Corona virus as an 'act of God' and said that due to this, India's economy can shrink further.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज चर्चा में है. सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्रोल कर दिया है. वजह है निर्मला सीतारमण का एक बयान. गुरुवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस की आपदा को 'एक्ट ऑफ गॉड' यानी ईश्वर का कृत्य बताया है और कहा है कि इसके चलते भारत की अर्थव्यवस्था और सिकुड़ सकती है.
#NirmalaSitharaman #ActOfGod #oneindiahindi