पत्रकार मामले में आरोपियों पर NSA गैंगेस्टर के तहत होगी करवाई - डीआईजी
#lockdown #coronavirus #NSA gangster #karwai #Dig #bayan
बलिया-देर रात पहुँचे DIG आज़मगढ़ ने पत्रकार रतन गोलीकांड पर दिया बयान।
कहा सभी आरोपियों पर NSA गैंगेस्टर के तहत होगी कारवायी।
धारा 14 (1) गैंगस्टर अधिनियम के तहत आरोपियों की होगी सम्प्पति कुर्क।
इतनी कड़ी कारवाई होगी कि दुबारा ऐसी घटना कोई दुहरा ना सके।
8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है बाकी बचे 2 की भी गिरफ़्तारी जल्द हो जायेगी।
बाकी बचे आरोपियों पर 25 से बढ़ा कर 50 हज़ार तक इनाम राशी की जायेगी।
फेफना अन्तर्गत थाने से चंद दूरी पर हुई है पत्रकार रतन सिंह की हत्या