चौरी थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव में शनिवार की सुबह ही अर्जुन पुर गाव से सटे गोटईया गाव के तालाब में स्नान करने गए सोनू उर्फ सरफराज 10 वर्ष अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा बेटे को डूबता देख मां नजरीन 45 वर्ष भी बिना कुछ सोचे समझे पानी में छलांग लगा दी लेकिन उसे भी तैरना नहीं आता था। परिणाम स्वरूप बेटे को बचाने के चक्कर में मां बेटे दोनों पानी में डूब गए। बीबी व बच्चे को पानी में डूबता देख नसीम ने शोर मचाया। शोर सुन कर जबतक गांव के लोग इकट्ठा हुए तबतक मां बेटे डूब चुके थे गांव वालों ने काफी मशक्कत कर दोनो के शव को बाहर निकाला शव को देखते ही गांव में कोहराम मच गया। अधिकांश घरों के चूल्हे नहीं जले मृतक का परिवार बुनकर हैं घटना के कुछ देर बाद ही चौरी थाना प्रभारी सूर्यभान घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों शवों का पंचनामा कर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।