दलित दशरथ मेघवाल का डोल ग्यारस के भगवान का जुलूस देखने पर गांव के सवर्णों ने मारपीट करके रात में घर मे मारकर हत्या कर दी गई। गांव के दो ठाकुर जाति के लोगो ने मारा है, परिवार नामदर्ज FIR की मांग के साथ, मौके पर भीम आर्मी, बहुजन समाज के लोग मौजूद थे। ये घटना दुःखद है क्योकि गांव में जागरूक लोगो को मौत के घाट उतारा जा रहा है।