बाराबंकी। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा धार्मिक जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद जुलूस निकाल रहे लोगों को पुलिस ने रोका। पुलिस की बात ना मानने पर जुलूस के नेतृत्व करने वाले लोगों को पुलिस थाने पर लाई। नेतृत्व करने वाले लोगों को पुलिस द्वारा पकड़कर थाना ले जाए जाने का विरोध करते हुए सैकड़ों लोगों की भीड़ शहाबपुर कस्बे के निकट सड़क पर कर रहे प्रदर्शन, भीड़ ने कुछ गाड़ियों को तोड़ने का भी किया प्रयास। मौके पर आलाधिकारियों के साथ भारी मात्रा में पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर रास्ता खुलवाया। तनाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर पुलिसकर्मी तैनात, मसौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाराबंकी बहराईच राजमार्ग पर शहाबपुर कस्बे के निकट का मामला।