सीमावर्ती मध्य प्रदेश निवासी 25 हजार का इनामिया वांछित चढ़ा सदर कोतवाली पुलिस के हत्थे

Patrika 2020-09-01

Views 134

अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए जब सदर कोतवाली पुलिस चेकिंग और गस्त अभियान चला रही थी । तभी रेप और पास्को एक्ट में वांछित शातिर अपराधी उसके हत्थे चढ़ गया। बताया गया है कि उक्त अपराधी फरार होने की दिशा में प्रयासरत था और हाईवे के पास खड़ा हुआ था। तभी मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार पुलिस ने उसे धर दबोचा।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए शातिर अभियुक्त के बारे में बताया गया कि वह अभियुक्त पिछले लगभग 10 माह से नावालिगा को बहला फुसला कर भागा ले जाकर रेप और पास्को एक्ट में वंचित चल रहा था । जो पुलिस को चकमा देकर इधर-उधर छुपता फिर रहा था । सदर कोतवाली पुलिस ने उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगा। जब वह सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 44 के पास ग्राम मसौरा के निकट कहीं फरार होने की नियत से खड़ा हुआ था तभी मुखबिर द्वारा कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई और कोतवाली पुलिस ने बिना वक्त गंवाए चिन्हित स्थान पर छापेमारी की और वहां से शातिर को धर दबोचा।
पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले का खुलासा करते हुए बताया गया कि गत 19 नवम्बर 2019 को सदर कोतवाली पुलिस को एक महिला द्वारा लिखित रूप से सूचना दी गई थी । कि उसकी 15 वर्षीय बेटी को बहला फुसला कर समीपबर्ती मध्य प्रदेश के अंतर्गत सागर जनपद के थाना मालथौन अंतर्गत स्थानीय कस्वा के पुराना बाजार निवासी दुर्गा कुशवाहा पुत्र स्व0 खिलावन कुशवाहा अपने साथ अपहरण कर ले गया। सदर कोतवाली पुलिस ने उक्त मामले को धारा 363 आईपीसी तथा 7/ 8 पास्को एक्ट में पंजीकृत कर तफ्तीश शुरू कर दी थी जिसके बाद 19 मई 2020 को पुलिस ने नाबालिका को सकुशल बरामद कर लिया लेकिन नामजद अभियुक्त पुलिस के हाथ से फिसल गया। पुलिस ने नाबालिका का मेडिकल कराया और डॉक्टर रिपोर्ट के आधार और लड़की के बयानों पर उक्त मामले में 376/323/504/506 भा0द0वि0 और 7/8 पोक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी। जब वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो सकी तब पुलिस ने उसके ऊपर 25000 का इनाम भी घोषित किया । जिसके बाद जब सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हाइवे से फरार होने की कोशिश कर रहा था तभी वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS