सदर कोतवाली का थर्ड डिग्री देने का वीडियो हुआ वायरल, एसपी ने दिया यह बयान

Patrika 2020-09-29

Views 38

सदर कोतवाली का थर्ड डिग्री देने का वीडियो हुआ वायरल, एसपी ने दिया यह बयान
#lockdown #coronavirus #sadar kotwali #video viral #sp ka bayan
हमीरपुर योगी सरकार में कोतवाली सदर में महिलाओं से हो रही बदसलूकी। सदर कोतवाल श्याल प्रताप पटेल का महिला को फर्श पर बैठाकर जूते से थर्ड डिग्री देने का विडियो शोसल मीडिया पर हुआ वायरल।वीडियो में पूछतालाछ के दौरान सदर कोतवाल महिला के पैरों पर सरकारी बूट से मारते हुए कर रहे है पूछताछ महिला दरोगा या महिला सिपाही से नही कराई पूछताछ इस वायरल वीडियो से पुलिस कि हो रही किरकरी इस सम्बंध में एसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि या वीडियो काफी पुराना है फिर भी इसकी जांच सदर सीओ अनुराग सिंह कराई जाएगी जो भी निकल कर सामने आएगा उसपर कारवाई की जाएगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS