In Fatehpur district of Uttar Pradesh, two girls got married and after marriage reached the police station for their safety. From where he had to return empty handed. Ever since the Supreme Court upheld homosexuality, such marriages have been seen in large numbers. Like the young wife of Fatehpur in salwar-kurta, while the woman of Kanpur reached Kotwali in pant-shirt like husband.
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में दो लड़कियों ने आपस में शादी कर ली और शादी के बाद अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस स्टेशन पहुंच गए. जहां से उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा. जब से सुप्रीम कोर्ट से समलैंगिकता को वैध ठहराए जाने के बाद ऐसी शादियां बड़ी तादात में देखने को मिल रही हैं. फतेहपुर की युवती पत्नी की तरह सलवार-कुर्ता में, जबकि कानपुर की युवती पति की तरह पैंट-शर्ट में कोतवाली पहुंची थी.
#UttarPradesh #Fatehpur #TwoGirlsMarried