इटावा जनपद के चकर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हनुमंतपुरा चौराहे से सर्राफा व्यापारी की दुकान से हुई लाखों की चोरी के बाद चोर डीवीआर लेकर फरार हो गए थे। वहीं, चोरों ने डीवीआर को चंबल नदी के पुल से नीचे फेंक दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने डीवीआर मिलने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने डीवीआर को अपने कब्जे में लिया।