लखीमपुर: बाइक सवार बदमाश नर्स का मंगलसूत्र लूटकर फरार

Bulletin 2020-09-02

Views 6

लखीमपुर खीरी:-पुलिस से बेखौफ बाइक सवार दो बदमाशों ने थाने से करीब 100 मीटर की दूरी पर बाइक सवार नर्स का मंगलसूत्र झपट्टा मारकर लूट लिया और भाग निकले। सुबह 10 बजे हुई वारदात से कस्बे में सनसनी फैल गई।कस्बा मैगलगंज निवासी रानी गुरुद्वारा के निकट स्थित एक निजी अस्पताल में स्टाफ नर्स है। मंगलवार सुबह वह पति के साथ घर लौट रही थी। इसी दौरान थाने से करीब 100 मीटर पहले ही सफेद अपाचे बाइक पर सवार होकर दो युवक आ गए। बाइक चला रहे युवक नेे उनकी बाइक के पास आकर अपनी बाइक की गति धीमी कर ली। रानी और उनके पति कुछ समझ पाते। इससे पहले बाइक पर पीछे बैठे युवक ने रानी के गले पर झपट्टा मार दिया और मंगलसूत्र नोच कर भाग निकले। पीड़ित के शोर मचाने पर जब तक लोग मौके पर पहुंचते और माजरा समझ पाते। इससे पहले ही दोनों लुटेरे आंखों से ओझल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। नर्स के पति अमन ने बताया कि उन्होंने घटना की मौखिक सूचना पुलिस को दी थी, लेकिन अभी लिखित तहरीर नहीं दी है। प्रभारी निरीक्षक चंद्रकांत सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS