The humble nariyal is one of the most versatile products of nature. The coconut plant (and its various parts) has many uses and benefits. It can be used in cooking, making drinks (healthy and alcoholic), skincare, and storage! You can’t make chutney or a decent south-Indian curry without it, its water makes a great recovery drink, and its fibrous husk, when burned, repels mosquitos — these are just three of many excellent reasons to celebrate World Coconut Day on September 2.
हर साल 2 सितंबर को दुनियाभर में विश्व नारियल दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य नारियल की कृषि और उत्पादता को बढ़ावा देना है। भारतीय धर्म और संस्कृति में नारियल का बहुत महत्व है। नारियल को श्रीफल भी कहा जाता है। नारियल का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है। इसके महत्व को समझते हुए ही नारियल दिवस की शुरुआत की गई। वैसे तो हम अनेक पेड़ों का विभिन्न उपयोग करते हैं, लेकिन नारियल का अपना एक खास महत्व है।किचन से लेकर पूजा पाठ तक में इसका प्रयोग महत्वपूर्ण हैं। नारियल ऐसा फल है, जिसके हर हिस्से का इस्तेमाल है। नारियल दिवस इसके महत्व को दर्शाता है।
#WorldCoconutDay #benefits