प्रायागराज के करेली में एक जिम ट्रेनर महिला को जमकर उसी के जिम में पीटा गया । दरअसल करेली के ग्लोबल जिम में ट्रेनर राजश्री मिश्रा की जिम में एक महिला से मामूली कहासुनी हो गई । उसके बाद उस महिला ने अपने भाई को बुला कर जिम के अंदर जमकर बवाल किया। महिला और उसके भाई ने राजश्री उसके साथ उसकी बहन को जमकर पीटा गया सी सी tv में देखा जा सकता है कि इस तरह जिम के अंदर महिला की पिटाई की जा रही है। इस मामले की शिकायत करेली थाने में की गई तो पुलिस ने जीतू नामक युवक और उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई।