इटावा जनपद में फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंडी परिसर के पास एक ग्राहक सब्जी खरीदने गया। जहां पर सब्जी विक्रेता से कुछ कहासुनी हो गई। इसी दौरान सब्जी विक्रेता ने ग्राहक के साथ मारपीट की। इस मारपीट में 2 लोग घायल हो गए। जिन्हें पुलिस के द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया।