आगरा नगर निगम में जहां बड़े-बड़े अधिकारी घोटालों में लिप्त नजर आते हैं तो वहीं अब निगम में काम कर रहे सफाई नायक भी इन घोटालों में लिप्त नजर आ रहे हैं। ऐसा ही मामला ताजगंज में देखने को मिला जहां अनिल नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी वर्षा और दो बच्चों के साथ नगर निगम पहुंचा। अनिल की पत्नी वर्षा ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं। पति की नौकरी लगाने के लिए आज से 1 साल पहले ₹30,000 पवन नाम के सुपरवाइजर को दिए गए थे। लेकिन पैसे देने के बाद उनके पति से काम तो कराया गया लेकिन पगार के नाम पर कुछ नहीं दिया गया। अभी भी काम तो उनके पति से कराया जा रहा है लेकिन पैसे नहीं जा रहे। जब शिकायत करने की बात कही तो सुपरवाइजर ने यह कहकर टाल दी बात कि जल्द ही तनख्वाह मिलेगी। लेकिन लंबे अरसे से पैसा ना मिलने के कारण आज अपने बच्चों के साथ अधिकारियों से मिलने पहुंची।