गाजीपुर में गंगा के जलस्तर में वृद्धि हो रही है और गंगा का पानी अब कुछ निचले गांवों तक पहुच चुका है। जिले के रेवतीपुर ब्लाक के कुछ निचले हिस्से तक बाढ़ का पानी पहुंच चुका है।रेवतीपुर के नसीरपुर,हसनपुरा, वीरुपुर, नगदीलपुर,आदि गांवों के लिंक रोड तक गंगा का पानी पहुंच चुका है। इन क्षेत्रों में किसान बड़े पैमाने पर टमाटर, मिर्च और बैगन की खेती करते हैं और इस समय इन फसलों की रोपाई की जा चुकी है।यदि गंगा का जलस्तर और बढ़ता है तो बाढ़ के पानी से इन फसलों को भारी नुकसान हो सकता है।फिलहाल इन गांवों के लोग बाढ़ के पानी में अपने वाहन धोते और पानी का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। आपदा विशेषज्ञ अशोक कुमार राय ने बताया की पड़ोस के जिलों प्रयागराज, वाराणसी और मिर्जापुर में आज गंगा के जलस्तर में कमी आयी है और उम्मीद है की शाम से गाजीपुर में भी गंगा के जलस्तर में कमी आयेगी।