आगरा थाना पिनाहट के सदर बाजार में बीती रात को पुलिस द्वारा सरेआम खुली गुंडई करना सामने आया है।बाजार में की गाली गलौज अभद्रता, जेल भेजने की दी धमकी पीड़ित ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, पिनाहट पुलिस सुर्ख़ियों में, पुलिस की दिख रही दबंगई, थानाध्यक्ष के कार्यखास ने दी जेल भेजने की धमकी, फौजी का बेटा सामान लेने के लिए आया था बाजार, बाइक पर सवार दो पुलिसकर्मियों ने बीच बाजार में किया बेइज्जत करते हुए की गाली गलौज, पूर्व में शराब, सट्टे के शक में किशोर को दी थी थर्ड डिग्री की यातनाएं, लोगों में आक्रोश, पीड़ित परिवार ने दबंग पुलिसकर्मियों के खिलाफ उच्च अधिकारियों से की लिखित शिकायत, कार्रवाई की मांग, आखिरकार थानाध्यक्ष के कार्यखास पर कब होगी कार्रवाई।