लखीमपुर। पलिया के मोहल्ला बाजार में किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जिसमें एक पक्ष के दबंगों ने दूसरे पक्ष की महिला व पुरुष की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मारपीट की सूचना लोगों ने कोतवाली पुलिस को दी । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। घायल पक्ष की ओर से कार्रवाई से संबंधित पुलिस को तहरीर दे दी गई है। बताया जाता है कि पुलिस ने मारपीट में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।