बेरखेड़ी चौराहे के पास मसूर से भरा ट्रक पलटा। बीच सड़क पर पलटा ट्रक। विदिशा भोपाल हाईवे पर लगा लंबा जाम। लगभग 7 किलोमीटर लगा जाम। लगभग 3 घंटे से अधिक समय से लगा है जाम। यात्री हो रहे है बहुत परेशान। सलामतपुर पुलिस मौके पर मौजूद। बड़ी क्रेन मौके पर ट्रक हटाने का कर रही है प्रयास। ट्रक में बजन ज्यादा होने के कारण ट्रक हटने में हो रही है परेशानी। ट्रक को हटाने की कोशिश जारी।