इटावा: देशभर में लगातार कृषि किसान विधेयक बिल को वापस लिए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और इसी विरोध प्रदर्शन का असर जनपद इटावा में भी देखने को मिला वही इटावा में किसानों के नौजवान बेटे किसान विधेयक बिल को वापस लेने को लेकर नेशनल हाईवे 2 पर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए, इस दौरान हाईवे पर जाम लगना शुरू हो गया| जिसकी सूचना जैसे ही जिला प्रशासन को मिली वैसे ही प्रशासन हरकत में आया और नेशनल हाईवे 2 को पहुंचा, जहां पर सिटी मजिस्ट्रेट क्षेत्राधिकारी समेत अन्य अधिकारियों ने हाईवे पर किसान विधेयक बिल को वापस लेने की मांग को लेकर जाम किए गए| हाईवे को खुलवाया वही किसानों के द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर उनसे ज्ञापन पत्र भी लिया जिसके बाद जिसके बाद किसानों के नौजवान बेटों ने विरोध प्रदर्शन खत्म किया और सरकार से मांग की किसान विधेयक बिल को वापस लिया जाए नहीं तो आगे भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।