Suresh Raina who left the CSK camp in UAE and flew back to India due to personal reasons may make a return to the franchise feels former India wicketkeeper Deep Dasgupta. Raina – who is the second-highest run-getter in the history of the tournament – left for India after it is believed that his uncle was slaughtered in an attack in Pathankot on the family, which also left his aunt in a critical state. He also said that he will not be surprised if the franchise does not opt for a replacement.
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के शुरु होने से ठीक पहले चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज और उपकप्तान सुरेश रैना ने अचानक टूर्नामेंट से नाम वापस लेकर सभी को चौंका दिया था, शुरुआत में किसी को समझ नहीं आया की उन्होने ऐसा क्यों किया, उनकी वापसी को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई गई, हालांकि बाद में रैना ने खुद बताया की वह निजी कारणों की वजह से भारत लौटे है, टीम के साथ उनका कोई मतभेद नहीं है, अब उन्होने खुद ऐसा संकेत दिए है की वह दोबारा से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में वापसी कर सकते हैं। पूर्व भारतीय विकेटकीपर दीप दासगुप्ता का भी यही मानना है कि रैना की आईपीएल में वापसी जल्द हो सकती है।
#IPL2020 #CSK #SureshRaina