IPL 2020 : Royal Challengers Bangalore Full match Schedule|Dates| Timings & Venues | वनइंडिया हिंदी

Views 5

Three-time Indian Premier League finalist Royal Challengers Bangalore (RCB) will begin its 2020 campaign against Sunrisers Hyderabad (SRH) on September 21 in Dubai. Virat Kohli's men will then take on Kings XI Punjab and Mumbai Indians in its second and third matches respectively, before moving to Abu Dhabi for their fourth game on October 3. Dubai will host its first game on Sunday when Delhi Capitals take on Kings XI Punjab followed by the third match on Monday between Sunrisers Hyderabad and Royal Challengers Bangalore.

आईपीएल 2020 के लिए बीसीसीआई ने पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है. कोरोनावायरस के कहर की वजह से इस साल आईपीएल का आगाज यूएई में 19 सितंबर से होगा. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गत विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. पूरे टूर्नामेंट के दौरान 10 डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं प्लेऑफ के वेन्यू का ऐलान बाद में किया जाएगा. टूर्नामेंट के दौरान शाम को शुरू होने वाले सभी मुकाबले 7.30 बजे शुरू होंगे वहीं दिन के मुकाबले 3.30 बजे शुरू होंगे. विराट कोहली की टीम का पहला मुकाबला 21 सितम्बर को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेला जाएगा. शाम का ये मुकाबला है और दुबई में खेला जाएगा.

#UAE #IPL2020 #RCB

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS