आगरा थाना ताजगंज क्षेत्र के बगीची में कॉफी कैफे संचालक और स्थानीय लोगों मे हुआ जमकर बवाल। कॉफी कैफे पर हुआ जमकर पथराव। स्थानीय लोग इलाके में कॉफी कैफे खोले जाने का कर रहे थे विरोध, कैफे में आपत्तिजनक कार्य होने का लगाया आरोप। कॉफी कैफे संचालक और स्थानीय लोग आये आमने सामने। पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों को लिया हिरासत में। मौके पर सीओ सदर समेत भारी पुलिस बल मौजूद।