कुशीनगर- बदमाश गोली मारकर हत्या करके भाग रहा भाई फिसल कर एक गिरा तो वही गांव वालों ने उसे पीटा। पुलिस की मौजूदगी में किस तरह से गांव वालों ने एक बदमाश को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही। वहीं अब पुलिस पर सवाल उठ रहें है कि क्या पुलिस का काम नहीं था के गांव वालों को लाकर से मारने पीटने से रोकते। मामला तरिया सुजान थाना क्षेत्र के रामपुर बंगरा गांव का है।