हाथरस- नेशनल हाइवे 93 पर डंडामार लुटेरों ने मचाया आतंक। देर रात लुटेरों ने बाइक सवार लोगो पर किया हमला कई लोग घायल। घायलों ने कोतवाली में अज्ञात डंडा मार लुटेरों के खिलाफ दी शिकायत। डंडामार लुटेरों के आतंक से बाइक पर आने जाने वाले यात्रियों में खौफ़नाक दहशत का माहौल। तीन डंडामार लुटेरे कई दिनों से पुलिस को दे रहे है लगातार चुनौती। कोतवाली चंदपा के नेशनल हाईवे (NH-93) की घटना।