झांसीः शादी समारोह से लौट रहें युवक की नेशनल हाइवे पर मिली लाश

Bulletin 2020-02-27

Views 13

झांसी के कस्वा पूंछ नेशनल हाइवे के फतेहपुर स्टेट रोड़ ओवर ब्रिज पर आज एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना से हड़कम्प मच गया। देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगो की भीड़ एकत्रित होने लगी, तभी मौके पर ही मृतक की शिनाख्त रमाकांत 35 रिछारिया निवासी ग्राम खिसनी बुजुर्ग सकरार झांसी के रूप में हुई, वही मृतक के बुआ के लड़का अनिल कुमार दुवे ने जानकारी देते हुए बताया कि म्रतक 24 फरवरी को उनके घर भतीजे के विवाह में सम्मलित होने के लिए ग्राम फतेहपुर आया हुआ था। 26 फरवरी को बारात से वापिस आने के बाद सुबह करीब 10 बजे अपने घर जाने की कहकर निकला हुआ था, लेकिन शाम को जब उसके घर से फोन आया तो यहां पर उसकी खोजबीन शुरू की, करीब 20 घण्टे बाद लापता युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला। सूचना के बाद घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस बल के साथ एरच मोंठ समथर आदि स्थानों की पुलिस बल मौजूद रहे, घटना स्थल पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। ब्रिज के ऊपर करीब 200 मीटर मृतक के खून की लाइन मिलने के साथ ही आंखों पर चोट के निशान कोहनी और पीठ पूरी तरह से छिली हुई थी। वहीं मृतक के परिजनों को युवक की हत्याकर शव फेकने की आशंका है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS