उज्जैन के खाचरोद तहसील के ग्राम सिवनी में sdop को जानकारी मिली वहां से अवैध रेत का उत्खनन हो रहा है। चंबल नदी से तो राजस्व विभाग जिसमें एसडीम वीरेंद्र सिंह ओर sdop अरविंद सिंह के द्वारा जाकर एक संयुक्त कार्यवाही की गई ग्राम तुम्ही से रेत उत्खनन की जारही जांच कर कार्यवाही की गई पंप और कुछ पाइप सेंट्रल से जो कि जो भी उसमें उपकरण यूज़ किए जा रहे थे वहां से जप्त किया गया। खनिज एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।