फतेहपुर जिले के हथगाम ब्लॉक के कर्मचारियों की गुंडागर्दी पत्रकार के घर में दबंगई सीसीटीवी कैमरे में कैद।क्राइम 24 हावर्स के रिपोर्ट के घर पर जानलेवा हमला हथगाम पुलिस अब तक नहीं किया कोई कार्यवाही पुलिसिया तँत्र पूरी तरह फेल।सूबे में आये दिन हो रही पत्रकारो पर हमला सूबे में लाइन ऑर्डर हुआ पूरी तरह फेल अभी ताजा मामला फतेहपुर जनपद के हथगाम विकास खण्ड की।फतेहपुर जनपद के हथगाम थाने की पुलिसिया तँत्र कर रही बड़ी घटना का इंतजार पीड़ित पत्रकार देवकीनंदन ने बताया कि अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं दबंग ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव।