China is not deterring its trickery on the Ladakh border. But now the Indian Army has also made up its mind to give an answer. According to the information, to prevent infiltration of LAC by the Chinese Army, the Indian Army has been firing to give warning. The incident is south of Pangong Lake in Ladakh. Such firing took place 45 years ago in 1975 between China and Indian soldiers.
लद्दाख सीमा पर चीन अपनी चालबाजियों से बाज नहीं आ रहा है. लेकिन अब भारतीय सेना ने भी मुंह तोड़ जवाब देने का मन बना लिया है. जानकारी के मुताबिक चीनी सेना की LAC में घुसपैठ रोकने के लिए भारतीय सेना वॉर्निंग फायरिंग यानी चेतावनी देने के लिए फायरिंग की है. घटना लद्दाख के पेंगोंग लेक के दक्षिण की है. चीन और भारत के सैनिकों के बीच इस तरह की फायरिंग 45 साल पहले 1975 में हुई थी.
#IndiaChinaTension #LACFiring #oneindiahindi