This fast lasts for three days. The first day is bathed, the second day is Jitiya Nirjala fast and the third day is Paran. This year Jitiya fast will be observed on Thursday, 10 September. It is very important to take care of some things while celebrating its first day as bathed Khaya. The first day of Jithiya fast i.e. the bathed Khaya should not be eaten after sunset. By doing this, the fast is broken. If the result is given to the child, then the child has to bear the bad effects when the fast is broken.
यह व्रत तीन दिन तक चलता है। पहला दिन नहाए खाए, दूसरा दिन जितिया निर्जला व्रत और तीसरे दिन पारण किया जाता है। इस साल जितिया व्रत 10 सितंबर, बृहस्पतिवार को किया जाएगा। इसका पहला दिन नहाए खाए के रूप में मनाते हुए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।जितिया व्रत के पहले दिन यानी नहाए खाए को सूर्यास्त के बाद कुछ नहीं खाना चाहिए। ऐसा करने से व्रत खंडित हो जाता है। इसका फल संतान को मिलता है तो व्रत खंडित होने पर बुरे प्रभाव भी संतान को झेलने पड़ते हैं।
#JitiyaVrat2020 #JiutiyaVrat2020