Jivitputrika Vrat is celebrated on 10th September 2020 this year. Jitiya Vrat is celebrated for 3 days and on the occasion, Jivitputrika Vrat Puja Vidhi and watch the importance of jivitputrika vrat puja vidhi.
जितिया पर्व संतान की सुख-समृद्धि के लिए रखा जाने वाला व्रत है। इस व्रत में निर्जला यानी कि (बिना पानी के) पूरे दिन उपवास किया जाता है। यह पर्व आश्विन माह में कृष्ण-पक्ष के सातवें से नौवें चंद्र दिवस तक तीन दिनों तक मनाया जाता है। यह पर्व उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में मनाया जाता है। इसके अलावा नेपाल के मिथिला और थरुहट में भी मनाया जाता है। वीडियो में जानें जीवित्पुत्रिका व्रत महत्व और जितिया का व्रत क्यों करें ।
#JivitputrikaVratPujaVidhi #JitiyaVratPujaVidhi #JitiyaPujaVidhi2020