खंभे में बल्ब लगाने की बात कहने से नाराज दबंगों ने घर में घुसकर युवती की लाठी-डंडों से मारपीट कर लहुलूहान कर दिया। शिकायत करने पर दबंगों ने परिजनों को भी पीटा। घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।
कन्नौज सदर कोतवाली के फतुआंपुर गांव में सड़क के किनारे एक मरकरी लगी थी। गांव के ही नरेश ने मरकरी को खोलकर अपने घर रख ली। मंगलवार को गांव की सोनम ने युवक से मरकरी दोबारा लगाने की बात कही। इस पर युवक आग बबूला हो गया। युवक ने परिवार के ही दद्दू, नरेंद्र, सोनी के साथ मिलकर घर में घुसकर युवती को मारपीट कर घायल कर दिया। चीख पुकार सुनकर बचाने आए परिजनों को भी जमकर पीटा। युवती के पिता राजेश ने बताया कि जब वह शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे तो कार्रवाई करने की बजाए भगा दिया। पुत्री को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है