मैनपुरी औंछा थाना क्षेत्र के ग्राम नगला नया में विवाहिता मोहिनी (25) पत्नी इंद्रजीत ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या। विवाहिता के पिता रामपाल सिंह निवासी सरैया अरमसराय थाना भोगांव ने को लेकर दहेज में स्विफ्ट कार की मांग पूरी न होने पर ना होने पर मोहिनी हत्या कर दी आरोप, विवाहिता के पिता की तहरीर पर पति इंद्रजीत, ससुर राजेन्द्र सिंह, सास पुष्पा देवी, ननद अनुपम के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा।