प्रेमी युगल को मंदिर में शादी पड़ी भारी, पुलिस से मांगी सुरक्षा

Patrika 2020-09-09

Views 37

आजमगढ़। परिवार की मर्जी के खिलाफ घर से भागकर मंदिर में शादी और फिर कोर्ट मैरिज करना प्रेमी युगल पर भारी पड़ रहा है। परिवार के लोग अब भी दोनों को अलग करने में जुटे हैं। एक दूसरे से रिश्ता न समाप्त करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मजबूर प्रेमी युगल ने मंगलवार को एसपी से मुलाकात कर सुरक्षा की गुहार लगाई है। दोनों का दावा है कि उनके परिवार वाले उन्हें कभी भी मार सकते हैं। पुलिस सुरक्षा देती है तो ठीक नहीं तो वे मर जाएंगे लेकिन एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ेगे।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर निवासी एक व्यक्ति के मासी का घर रानी की सराय थाना क्षेत्र के पनदहा गांव में है। बताते हैं कि उक्त व्यक्ति की पुत्री रोशनी पिता के मासी के घर आई तो वहीं के अश्वनि कुमार नाम के युवक से प्रेम कर बैठी। प्रेम परवान चढ़ा और दोनों ने साथ जीने मरने का फैसला कर लिया। जब यह बात दोनों के परिजनों को पता चली तो वे शादी के लिए राजी नहीं हुए।
इसके बाद दोनों घर से भाग गए और 3 जून 2020 को जिला मुख्यालय स्थित भंवर नाथ मंदिर में शादी कर ली। परिवार के लोग शादी को अवैध न साबित करें इसके लिए उन्होंने कोर्ट मैरिज भी कर लिया। बालिग होने के कारण उन्हें इसमें किसी तरह की दिक्कत नहीं आई। शादी के बाद अश्वनि के घर के लोग शांत हो गए। दोनों साथ रहने लगे।
एसपी कार्यालय पहुंचे प्रेमी युगल ने आरोप लगाया कि पिछले दिनों रोशनी के माता पिता यह कह कर साथ ले गए कि जल्द ही विदाई कर देंगे लेकिन अब वे उसकी विदाई नहीं कर रहे हैं। बल्कि तरह तरह से प्रताड़ित कर रहे हैं और धमकी दे रहे हैं कि शादी नहीं तोड़ी और पति के साथ गयी तो जान से मार देंगे। रोशनी के पिता का मामा भी परिवार वालों के साथ मिला हुआ है। रोशनी किसी तरह भाग कर अपने पति के पास पहुंची तो दोनों मंगलवार को एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाए।

#Azamgarh #Shadi #PremiPremika

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS