कुशीनगर में चलता है तुगलकी फरमान,एक लड़का लड़की के प्रेम प्रसंग में पकड़े जाने पर सभासद प्रतिनिधि और ग्रामीणों ने सुनाया फरमान। मुँह पर कालिख पोत कर चपल्लों की माला पहनाकर घुमाया गांव। ग्रामीणों ने वीडियो बना कर किया वायरल। लड़की के बाल काटने की मिल रही है सूचना। लड़का बताया जा रहा है गायब। हाटा कोतवाली जानकारी होने पर कुछ लोगों को पूछ ताछ के लिए लाई थाने। हाटा कोतवाली क्षेत्र के नगरपालिका हाटा के एक वार्ड का मामला है।