हरदोई: सुखेता पर पुल बनकर तैयार, संपर्क मार्ग ही नहीं

Bulletin 2020-09-09

Views 4

हरदोई- विकास खंड के ग्राम सुहेड़ी के निकट सुखेता नदी पर पुल बनने के बाद भी लोगों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा। पुल के दोनों ही तरफ संपर्क मार्ग (एप्रोच रोड) न होने के कारण ये शोपीस बनकर रह गया है। इसके दर्जनों गांवों के हजारों लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। ग्राम प्रधान ने स्थानीय बाशिंदों की परेशानी देखकर लकड़ी का पुल ठीक करवाया है। लेकिन इस पर सफर जोखिम भरा है। सवायजपुर और सदर तहसील क्षेत्र में सुखेता नदी बहती है। सदर विधायक नितिन अग्रवाल के विशेष प्रयासों से सुहेड़ी के पास सुखेता नदी पर पुल का निर्माण शुरू कराया गया था। कई वर्ष बीतने के बाद भी पुल के दोनों ओर संपर्क मार्गों का निर्माण नहीं हो पाया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS