Delhi Capitals team opener Shikhar Dhawan says that his team is quite balanced and he is confident that this time Delhi team will win the IPL title. Shikhar had scored 521 runs in 16 matches in the IPL season in 2018. Shikhar is an important Delhi player and he is confident that the team will win the IPL title this time.
भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शिखर धवन ने इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली कैपिटल्स टीम की तरफ से खेलते हैं। लंबे समय तक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने के बाद धवन की घरेलू टीम में वापसी हुई थी। उन्होंने दिल्ली के युवा कप्तान श्रेयस अय्यर पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि अय्यर आइपीएल के आगामी सत्र में टीम का अच्छे से नेतृत्व करेंगे।
#ShikharDhawan #DelhiCapitals #ShreyasIyer