अमेठी कस्बे स्थित तहसील परिसर में भाकियू टिकैत के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष चुन्नू सिंह नेतृत्व में तहसील परिसर में प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को चार सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा वहीं किसान यूनियन जिलाध्यक्ष चुन्नू सिंह ने बताया कि आज हम लोगों ने उक्त समस्याओ को लेकर उपजिलाधिकारी योगेंद्र सिंह चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है जिनमे पहला है कोरोना काल मे जहा जनता विभन्न समस्याओ से जूझ रही है वही वही अस्प्ताल में इलाज के नाम पर मरीजो का शोषण हो रहा है मरीजो को चिकित्सको द्वारा बाहर की दवा व जांच करवाने के लिए बाहर लिखी जा रही है वही जिले में छुट्टा मवेशियों व किसानों की फसलो में तना छेदक रोग खैरा रोग के चलते फसले नष्ट होती जा रही है वही छुट्टा मवेशियों से आये दिन सड़क दुर्घटना में लोगो की जान जा रही है मवेशियों से निजात दिलाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर पशु आश्रय स्थल की स्थापना करायी जाय वही मवेशियों व रोग से बर्बाद फसलो का मुवाज़ा फसल बीमा योजना में शामिल कर मुवाज़ा दिलाया जाय...
वही बेनीपुर विधुत उपकेंद्र के गांव महुवा बोझी में जर्जर विधुत तार व पोलो चलते विधुत आपुर्ति बाधित रहती है उक्त गांव में विद्युतीकरण योजना में शामिल कर विद्युतीकरण कराया जाय ...
वही कस्बे के ककवा रोड पर हो रहे ओवर ब्रिज निर्माण के लिये 17 वर्षो से संघर्ष रत रहे स्वर्गीय किसान नेता प्रमोद मिश्रा के नाम पर ओवर ब्रिज का नाम रखा जाय जिलाध्यक्ष चुन्नू सिंह ने बताया कि अगर हमारी मांगो को नही पूरा किया गया तो हम लोग प्रदर्शन करेंगे।