देवास रोड स्थित उद्योगपुरी में जयप्रकाश और महेश राजानी की मोहित इंडस्ट्रीज के नाम से कपास्या खली की फैक्ट्री है। घटना की जानकारी देते हुए एएसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि जहां बीती देर रात 5-6 हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोला, इस दौरान अलमारी में रखे 600000 नगदी एवं सोने की रकम लूट ले गए!! ?घटना के दौरान फैक्ट्री का चौकीदार भंवरलाल मास्टर जाग गया तो बदमाशों ने आंख में मिर्ची पाउडर झोंक दिया तथा मारपीट की। इस दौरान शोर सुन फैक्ट्री के कमरे में सोए संचालक महेश और जयप्रकाश जाग गए ,यह देख बदमाश वहां से भाग निकले, जाते वक्त कैमरे का डीवीआर अपने साथ ले गए, ?हालांकि संचालक ने अभी तक पुलिस को यह स्पष्ट नहीं किया है कि इतनी नगदी अलमारी में क्यों रखी थी, वही जेवर के बारे में बताया कि कुछ समय पूर्व पत्नी की मृत्यु के बाद जेवर अलमारी में रखे थे।