औरैया: चाय पिलाकर किया बेहोश, फिर लोहे की रॉड और ईंट से कुचलकर वृद्ध को मार डाला, दो आरोपी गिरफ्तार

Bulletin 2020-09-10

Views 29

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक बुजुर्ग व्यापारी की हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह व्यापारी का शव सौंधेमाऊ जौरा रोड पर खेत से बरामद हुआ है। पुलिस धान मिल मालिक और उसके नौकर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में लेनदेन के विवाद हत्या की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सदर कोतवाली क्षेत्र में दिबियापुर तिराहा निवासी कैलाश नारायण दीक्षित चावल व्यापारी हैं। कैलाश नारायण के व्यापार का लाखों रुपए मार्केट में बंटा हुआ है। वे बुधवार की दोपहर तीन बजे बकाया 25 लाख रुपए की वसूली के लिए धान मिल संचालक कुंवर बहादुर से लेने गए थे। लेकिन देर शाम तक जब वे वापस नहीं लौटे तो परिवार को चिंता हुई। रात करीब 10 बजे बेटे विनय ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। परिवार वालों ने मिल मालिक पर कुछ अनहोनी कर देने की आशंका जताई तो पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि मिल मालिक कुंवर बहादुर ने अपने नौकर हाकिम और एक अन्य अज्ञात शख्स के साथ मिलकर पहले तो चाय में नशीला पदार्थ मिला कर कैलाश को बेहोश कर दिया और बाद में लोहे की रॉड और ईंट से हमलाकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी शव को ठिकाने लगाने की फिराक में घूमते रहे। देर रात सौंधेमाऊ जौरा रोड पर कैलाश के शव को फेंक कर फरार हो गए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS